सोलन, 29 अक्तूबर : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सोलन के सौजन्य से पोलियो दिवस गतिविधियों का आयोजन हेल्पेज इंडिया एनजीओ के सहयोग से नौणी आंगनबाड़ी केन्द्र में किया गया। इस अवसर पर लगभग 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
इस दौरान, आईबीसीसी समन्वयक राधा चौहान ने पोलियो रोग के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पोलियो एक संक्रामक रोग है, जिसका कोई इलाज नहीं है। केवल टीकाकरण की सहायता से पोलियो जैसी बीमारी से बचा जा सकता है।
उन्होंने सभी से आग्रह किया कि अपने शिशुओं को पोलियो की नियमित खुराक अवश्य पिलाएं।इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के पर्यवेक्षक कर्मचंद और हेल्पेज इंडिया के डॉ. बिज ने पोलियो से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की।
Leave a Reply