चंबा, 27 अक्टूबर : विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत सामान्य पर्यवेक्षक डॉ. सुमित के जरंगल ने वीरवार को डलहौजी और भटियात विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने इस दौरान विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और बूथ लेवल अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश जारी किए। डॉ. सुमित के जरंगल ने बूथ लेवल अधिकारियों से मतदान केंद्रों में भारतीय चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार उचित व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को कहा।
उन्होंने यह निर्देश भी दिए की मतदान केंद्र पर उपलब्ध करवाई जाने वाली सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित बनाई जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के त्वरित समाधान को लेकर मतदाता संबंधित निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से शिकायत कर सकते है। इस दौरान एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर भी उपस्थित रहे।