कांगड़ा : मतदान अधिकारियों के लिए प्रथम पूर्वाभ्यास कार्यक्रम आयोजित 

देहरा, 26 अक्तूबर : विधानसभा निर्वाचन 2022 के अंतर्गत देहरा विधानसभा क्षेत्र के तहत सभी पोलिंग पार्टियों के पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों के लिए बुधवार को राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में प्रथम पूर्वाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया।  

पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में ईवीएम, वीवीपैट ,मतदान प्रक्रिया व अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं की विस्तृत व व्यवहारिक जानकारी विशेषज्ञ अधिकारियों द्वारा प्रदान की गई। रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी देहरा संकल्प गौतम ने सभी अधिकारियों से सत्यनिष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने व् निर्वाचन प्रक्रिया को सफल बनाने में अपना पूरा योगदान देने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि देहरा विधानसभा क्षेत्र के तहत 100 मतदान  केंद्रों में कुल 600 मतदान अधिकारी सेवाएं देंगे। 

इस दौरान तहसीलदार देहरा कर्म चंद कालिया, तहसीलदार हरिपुर जयमल सिंह, निर्वाचन कानूनगो रीमा ठाकुर और सभी सैक्टर अधिकारी उपस्थित रहे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *