नेरचौक, 25 अक्टूबर : अभिलाषी कॉलेज ऑफ एजुकेशन नेरचौक के डीएलएड डिपार्टमेंट में सिनियर छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इस मौके पर अभिलाषी ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. आरके अभिलाषी ने फेयरवेल पार्टी में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
अभिलाषी कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्रधानाचार्य डा. नर्बदा, सचिव नरेंद्र कुमार और निकिता अभिलाषी विशेष रूप से मौजूद रहे।
हर्षोल्लास के साथ आयोजित फेयरवेल पार्टी में याशिमा को मिस तथा कपीश को मिस्टर फेयरवेल चुना गया। तमन्ना मिस और रमन मिस्टर पर्सनालिटी बने। इससे पहले संस्थान की वाइस प्रिंसिपल सपना गोयल और डिपार्टमेंट की एचओडी सुनीता शर्मा ने मुख्य अतिथि सहित आए हुए मेहमानों का स्वागत तथा सम्मान किया।
इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष डॉ. आरके अभिलाषी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की, तथा समाज में एक अध्यापक के रोल पर प्रशिक्षु अध्यापकों का मार्गदर्शन किया। उन्होने एक छोटे से कोचिंग सेंटर से लेकर अभिलाषी यूनिवर्सिटी के सफर के बारे में भी छात्रों को बताया कि कैसे लक्ष्य को निर्धारित करके मेहनत और ईमानदारी से जिदंगी में सफलता हासिल की जाती है।
Leave a Reply