धर्मशाला, 18 अक्तूबर : विद्युत उपमंडल मैक्लोड़गंज के सहायक अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया है कि तोतारानी सैक्शन में विद्युत लाईनों के उचित रख-रखाव व मुरम्मत कार्यों के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित रहेंगी।
उन्होंने कहा कि इस दौरान नड्डी, भागसूनाग, धर्मकोट, गलू, सतोबरी, धियाल, बरनेट, चांदमारी, टैंगलवुड और टीसीवी तथा इसके साथ लगते क्षेत्रों में 20 अक्तूबर, 2022 को प्रातः 9ः30 बजे से सायं 5ः30 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।
Leave a Reply