सोलन, 17 अक्टूबर : हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 66/11 केवी विद्युत उपकेंद्र परवाणू की मुरम्मत के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमंडल परवाणू के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता विकास गुप्ता ने दी।
विकास गुप्ता ने कहा कि 18 अक्तूबर, 2022 को प्रातः 09.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक सैक्टर-1, 1ए, 2, 3, 4, 5, 6, परवाणू, गांव ऊंचा परवाणू, टकसाल, अम्भोटा, नरयाल, टिकरी, नाथ का पानी, टिपरा खड़ीन एवं डब्ल्यू एसएस परवाणू, लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह, बीसीआई बियरिंग, मैसर्ज़ कोसमो (यूनिट 1 और 2) एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उधर, विकास गुप्ता ने कहा कि 19 अक्तूबर, 2022 को प्रातः 09.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक कसौली, गड़खल, धर्मपुर, कुमारहट्टी, मसूलखाना, कोटबेज़ा, जुबड़, शक्कीघाट, जंगेशू, नाहरी, गोरथी, भोजनगर एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति अथवा अन्य कारणों से उपरोक्त निर्धारित समय सारिणी एवं निर्धारित तिथि में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने इस अवधि के दौरान लोगों से सहयोग की अपील भी की है।
Leave a Reply