चंबा ,17 अक्टूबर : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन संचालन नियम 1961 के प्ररूप-1 के तहत जिला के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में संबंधित निर्वाचन अधिकारियों द्वारा निर्वाचन सूचना जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा नामांकन पत्र को संबंधित निर्वाचन अधिकारी या सहायक निर्वाचन अधिकारी को 11 बजे पूर्वाह्न और 3 बजे अपराहन के बीच लोक अवकाश वाले दिन को छोड़कर परिदत किए जा सकेंगे।
नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर, 2022 रहेगी
उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र भरमौर के तहत निर्वाचन अधिकारी एडीएम भरमौर के कार्यालय कक्ष में नामांकन पत्र परिदत किए जा सकेंगे। इसी तरह चंबा विधानसभा क्षेत्र के तहत नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी एसडीएम चंबा या सहायक निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार चंबा के एसडीएम कार्यालय कक्ष में परीदत् किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र डलहौजी के तहत नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी एसडीएम सलूणी या सहायक निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार सलूणी को एसडीएम कार्यालय कक्ष में परीदत् किए जा सकेंगे।
भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी एसडीएम भटियात या सहायक निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार भटियात को एसडीएम कार्यालय कक्ष में परीदत किए जा सकेंगे। इसी तरह चुराह विधानसभा क्षेत्र के तहत नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी एसडीएम चुराह या सहायक निर्वाचन अधिकारी को एसडीएम कार्यालय कक्ष में परीदत किए जा सकेंगे। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र के प्रारूप पूर्वोक्त स्थान और समय पर अभिप्राप्त किए जा सकेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि नाम निर्देशन-पत्र संवीक्षा के लिए संबंधित निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) के कार्यालय कक्ष में 27 अक्टूबर (वीरवार) को 11 बजे पूर्वाह्न लिए जाएंगे।
अभ्यर्थिता वापिस लेने की सूचना अभ्यर्थी द्वारा या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा या लिखित रूप में प्राधिकृत निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा संबंधित निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय कक्ष में 29 अक्टूबर (शनिवार) को 3 अपराह्न के पूर्व परीदत की जा सकेगी। निर्वाचन लड़े जाने की अवस्था में 12 नवंबर (शनिवार) को 8 बजे पूर्वाह्न और 5 अपराहन के बीच मतदान होगा।
Leave a Reply