अभिलाषी कॉलेज ऑफ फार्मेसी में फ्रेशर पार्टी का किया आयोजन

 नेरचौक, 16 अक्टूबर : अभिलाषी कॉलेज ऑफ फार्मेसी में नए छात्रों के वेलकम के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। अभिलाषी ग्रुप के सचिव नरेंद्र कुमार और नीलम कुमारी ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

  आयोजित फ्रेशर पार्टी में नितिका को मिस तथा रक्षदीप को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। शिवानी मिस तथा अभय मिस्टर पर्सनेलिटी बने। इसके अलावा काजल और निर्भय को एंटरटेनमेंट के लिए पुरस्कृत किया गया। 

सचिव नरेंद्र कुमार ने संस्थान में पहुंचे नए छात्रों का स्वागत किया। संस्थान को चुनने के लिए छात्रों और उनके अभिभावकों का आभार जताया। उन्होंने अभिलाषी ग्रुप की गतिविधियों और उपलब्धियों की भी छात्रों को जानकारी दी। इससे पहले कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरविंद शर्मा ने मुख्य अतिथि सहित आए हुए मेहमानों का स्वागत तथा सम्मान किया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं का देश के फार्मेसी के क्षेत्र में शानदार भविष्य है। इस क्षेत्र में बहुत सारी संभावनाएं है। 

उन्होने कहा कि डब्ल्यूएचओ की सूची में 57 प्रतिशत प्रोडक्शन भारत में होती है। इनमें से 35 प्रतिशत प्रोडक्शन हिमाचल में और 20 प्रतिशत की प्रोडक्शन बद्दी में होती है। फ्रेशर पार्टी में छात्रों ने सांस्कृतिक, मनोरंजक और शिक्षाप्रद प्रस्तुतियों से पार्टी का समा बांध दिया।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *