ITI सोलन में मनाया विश्व दृष्टि दिवस

सोलन, 14 अक्टूबर : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सौजन्य से शुक्रवार को आईटीआई सोलन में विश्व दृष्टि दिवस का आयोजन किया गया। यह जानकारी जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी सुषमा शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि इस उपलक्ष्य पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें गीतांजली ने प्रथम, सपना ने द्वितीय तथा कंजन ने तृतीय स्थान हासिल किया।

इस अवसर पर सभी विजेताओं तथा भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बीसीसी समन्वयक राधा चौहान ने नेत्र को सुरक्षित रखने के उपाय बताएं, तथा नेत्रदान के बारे में उपस्थित बच्चों को विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में आईटीआई विभाग के सदस्य भी उपस्थित थे।  

उधर,  अधीक्षक डाकघर सोलन आरडी पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि डाक सप्ताह के अंतर्गत डाक मण्डल में अंतोदय दिवस मनाया गया। उन्होंने कहा कि अंतोदय दिवस के अंतर्गत एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमें राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को समाज के गरीब एवं पिछड़े वर्गो के उत्थान से सम्बन्धित मामलों/योजनाओं से निपटने के लिए पैनल चर्चा के लिए आमंत्रित किया गया।

आरडी पाठक ने कहा कि संगोष्ठी में अंत्योदय परिवार के लिए जो भी सरकारी योजनाएं प्रदान की जा रही है। उसके बारे में वित्तीय सशक्तिकरण के बारे में चर्चा की गई। उन्होंने डाकघरों में विभिन्न बचत योजनाओं के अंतर्गत अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना, जीवन ज्योति योजना, एईपीएस व अन्य प्रोडक्ट के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर हेमंत कुमार निवासी धर्मपुर के सौजन्य से अंतोदय परिवार के दो सुकन्या समृद्धि योजना के खाते फाईनेंस किए गए। संगोष्ठी में ज़िला कल्याण अधिकारी सोलन, ज़िला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा सहायक अधीक्षक डाकघर सोलन, डाकपाल सोलन, निरीक्षक डाकघर (जन शिकायत) सोलन ने भाग लिया। 


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *