सोलन : विधानसभा निर्वाचन-2022 के डाक-मतपत्रों की मुद्रण निविदाएं आमंत्रित

सोलन, 14 अक्टूबर : ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के संचालनार्थ लगभग 16000 डाक-मतपत्रों के मुद्रण की आवश्यकता है, जिसका कागज उपायुक्त कार्यालय द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा।  

उन्होंने कहा कि डाक-मतपत्रों का मुद्रण चुनाव लडने वाले उम्मीदवारों को सूची निर्धारित होने के तुरंत बाद पुलिस सुरक्षा में किया जाना है। इसके लिए समस्त इच्छुक फर्मों से अनुरोध है कि वे डाक-मतपत्रों के मुद्रण की अपनी-अपनी निविदाएं मूल्य दर संविदा विवरण सहित मोहर बन्द लिफाफे में 18 अक्तूबर, 2022 को प्रातः 11.00 बजे तक ज़िला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय, सोलन में उपलब्ध करवाना/भेजना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि मोहर बन्द लिफाफे उसी दिन सांय 03.00 बजे तहसीलदार (निर्वाचन) के समक्ष खोले जाएंगे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *