मंडी, 13 अक्टूबर : मंडी जनपद के नवोदय विद्यालय पंडोह में इन दिनों सात दिवसीय भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के राज्य पुरस्कार टेस्टिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में नवोदय विद्यालय समिति चंडीगढ़ के अंतर्गत आने वाले स्कूलों के लगभग 140 छात्र छात्राएं भाग ले रहे है। कैंप के तीसरे दिन ड्रग एब्यूज और मेंटल हेल्थ को लेकर बच्चों को जागरूक किया गया।
इस वर्कशॉप में मुख्य वक्ता के रूप में सीआरसी सुंदरनगर के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉक्टर शत्रुघ्न सिंह मौजूद रहे। इन्होंने बच्चों को ड्रग एब्यूज को लेकर जागरूक किया, और मेंटल हेल्थ के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। बच्चों को जानकारी देते हुए डॉक्टर शत्रुघ्न सिंह ने बताया कि आजकल किस तरह हमारी युवा पीढ़ी नशे की ओर जा रही हैं जो बिलकुल गलत है। इससे हमें बचना चाहिए, और जो लोग नशे तिलक में डूब गए हैं उन्हें इससे दूर रहने की सलाह देनी चाहिए।
वहीं, इस बारें में जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य सुरेंद्र देव शर्मा ने बताया की आज कैंप के तीसरे दिन बच्चों के लिए ड्रग एब्यूज और मेंटल हेल्थ पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। सुंदरनगर से आए डॉक्टर शत्रुघ्न सिंह ने बच्चों को इस बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि नशा हमारे समाज के लिए एक अभिशाप है, और एक भयंकर बीमारी है जिससे हमें दूर रहने की जरूरत है।
Leave a Reply