नेरचौक, 13 अक्तूबर : अभिलाषी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के केमिस्ट्री डिपार्टमेंट में एमएससी के नए छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। अभिलाषी ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. आरके अभिलाषी ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। हर्षोल्लास के माहौल में आयोजित फ्रेशर पार्टी में रितिका को मिस तथा शुभम को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। शालू मिस व सत्यम मिस्टर पर्सनेलिटी बने।
डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ. अनुश्री गुप्ता ने मुख्य अतिथि व आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। इस मौके पर अभिलाषी ग्रुप के सचिव नरेंद्र कुमार भी मौजूद रहे। डॉ. आरके अभिलाषी ने नए छात्रों का संस्थान में स्वागत किया। अभिलाषी ग्रुप को चुनने के लिए उनका और उनके अभिभावकों का आभार जताया।
उन्होंने अभिलाषी ग्रुप की गतिविधियों और उपलब्धियों की भी छात्रों को जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को सफलता प्राप्त करने के टिप्स दिए। डॉ. अभिलाषी ने कहा कि जो व्यक्ति समय के साथ चलते हुए मेहनत करता है, उसे सफलता अवश्य मिलती है। इस मौके पर छात्रों ने सांस्कृतिक, मनोरंजक और शिक्षाप्रद प्रस्तुतियों से फ्रेशर पार्टी को यादगार बना दिया।
Leave a Reply