घुमारवीं में संस्कार संस्था ने मेधावी छात्रों को वितरित की 60 हजार की राशि

 बोले, पैसे के अभाव से नहीं रुकनी चाहिए किसी बच्चे की पढ़ाई

घुमारवीं/ सुभाष कुमार गौतम :  अपनी क्षमता के अनुसार समाज के लिए अपना योगदान देना बहुत जरूरी है। संस्था के संस्थापक महेंद्र धर्माणी ने कहा कि अगर कोई बच्चा पढ़ने में अच्छा है और आर्थिक रूप से कमजोर है या अनाथ होने के कारण पढ़ाई नही कर पा रहे है, उसकी सारी पढ़ाई संस्था द्वारा करवाई जाएगी। हमे अपनी नौकरी, दुकान या खेत के काम के साथ-साथ समाज के लिए भी कुछ करना चाहिए, ताकि हमारी युवा पीढ़ी सही दिशा में जाए, तथा युवा पीढ़ी किसी नशे की चपेट में न आ सके। उन्होंने कहा कि अगर आज का युवा बचेगा तो देश व समाज भी बचेगा। 

इस बार संस्कार संस्था द्वारा पहली से आठवीं तक 1000 तथा 9वी व 10वी को 1500 रुपए और 11वीं और 12वीं के बच्चों को 2000, आईटीआई के बच्चो को 2500 और कॉलेज में पढ़ने वालों को 3000 वार्षिक दिए गए। संस्था द्वारा कुल 30 बच्चो को 60000 की राशि वितरित की गई। महेंद्र धर्माणी ने कहा कि किसी भी बच्चे की पढ़ाई पैसे की कमी के कारण नहीं रुकनी चाहिए। इस मौके पर ओपी शर्मा पूर्व निदेशक शिक्षा विभाग ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए हमें निरंतर काम करते रहना चाहिए।

संस्कार संस्था यह काम पिछले कई सालों से कर रही है जोकि सराहनीय है। हम सभी को बिना स्वार्थ समाज के लिए योगदान करना चाहिए, जोकि अपने समाज राज्य तथा देश के हित में है। संस्था का मानना है कि आर्थिक रूप से कमजोर कोई भी ऐसा बच्चा नहीं रहना चाहिए जो पैसे के अभाव के कारण अपनी पढ़ाई पूरी ना कर सके। ऐसे बच्चों की संस्था हमेशा मदद करने के लिए तत्पर है। 

 संस्कार संस्था पिछले 2 वर्षों से “छात्र सहयोग निधि” कार्यक्रम को चला रही है, जिसमें घुमारवीं के लगभग 30 बच्चों की पढ़ाई में मदद कर रही है। संस्था वर्ष भर छात्र अभिनंदन सम्मान समारोह, छात्र सहयोग निधि, जल संरक्षण कार्यक्रम, नशा निवारण, पौधारोपण, निशुल्क कोचिंग कक्षाएं, स्वच्छता कार्यक्रम, रक्तदान शिविर, गांव-गांव स्वचछता कार्यक्रम, कोरोना काल में सहायता और आर्थिक रूप से कमजोर लोगो की मदद करना आदि का आयोजन करती रहती है।

इस दौरान ओपी शर्मा पूर्व निदेशक शिक्षा विभाग, रीता सहगल अध्यक्ष नगर परिषद,  घुमारवीं पंचायत उपप्रधान किशोरी लाल, पट्टा पंचायत उपप्रधान मनोज भंडारी, कर्नल नरेश, डॉक्टर तिलक राज, प्रवीण शर्मा, राजेश शामा, संदीप धर्माणी, रितेश, सतीश मेहता, विशाल गुप्ता, बाबूलाल धर्मानी, अनिल, प्रवीण चंदेल आदि उपस्थित रहे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *