नाहन, 08 अक्तूबर : बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी अपने जिला सिरमौर के दौरे के दौरान रविवार को विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।
ऊर्जा मंत्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटड़ी व्यास के भवन का लोकार्पण तथा संर्पक मार्ग शिव मंदिर व्यास वार्ड नं. 4 का भूमि पूजन करेंगे। इसके उपरान्त वे पशु औषधालय हीरपुर का शुभारम्भ करने के साथ ही निहालगढ़ के ओवर टैंक कर भूमि पूजन कर पेयजल योजना शिवपुर का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे।