रिकांगपिओ, 08 अक्टूबर : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 9 अक्तूबर को किन्नौर जिला के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे निचार उपमंडल के तहत छोल्टू स्थित जेएस डब्ल्यू ग्राउंड में प्रगतिशील हिमाचल प्रदेश स्थापना के 75 वर्ष समारोह की अध्यक्षता करेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर किन्नौर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को करोड़ों रुपये की विकासात्मक योजनाओं व कार्यों की सौगात देंगे।
मुख्यमंत्री इस दौरान लगभग 43 करोड़ रुपये के विकासात्मक योजनाओं को जिलावासियों को समर्पित करेंगे। वे लगभग साढ़े 20 करोड़ रुपये के विकासात्मक योजनाओं व कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे। मुख्यमंत्री सांगला कण्डा से रेश्वाल के लिए पेयजल योजना, होलदो नाला से रिस्पा गांव के लिए रिमाॅडलिंग बहाव सिंचाई योजना, जंगी स् रैस्ट हाउस से खारदो बागीचे तक बहाव सिंचाई योजना, मूरंग तहसील के अकपा स्थित जल शक्ति विभाग के उपमण्डल के सहायक अभियन्ता के कार्यालय व आवास, सांगला के रूकती में निर्मित विद्युत विभाग के 22 केवी नियंत्रण उपकेंद्र का लोकार्पण करेंगे।
जयराम ठाकुर सीमावर्ती क्षेत्र ऋषी डोगरी के लिए बिछाई गई 22 केवी की 14 किमी लंबी एचटी लाईन व 25 केवी के विद्युत वितरण ट्रांसफार्मर, सीमावर्ती क्षेत्र रूकमा-1 के लिए 22 केवी की ढाई किमीं लंबी एचटी लाईन व 25 केवी के विद्युत वितरण ट्रांसफार्मर, रूकमा-2 के लिए लगभग 4.320 किमी. 22 केवी एचटी लाईन व 25 केवी के विद्युत वितरण ट्रांसफार्मर व सीमावर्ती क्षेत्र दूमती के लिए बिछाई गई 17 किमी से अधिक 22 केवी एचटी लाईन व 63 केवी विद्युत वितरण ट्रांसफाॅर्मर का लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री सांगला में निर्मित बहु-उद्देशीय पार्किंग, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निगुलसरी के भवन, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय निचार के गलर्ज हाॅस्टल, चौरा-मजगांव रूपी सड़क, देवी चण्डिा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी के भवन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रारंग के भवन, राजकीय उच्च पाठशाला आसरंग के भवन, बस अड्डा पूह व आईटीआई रिकांगपिओ के 6 आवास ईकाइयों का लोकार्पण भी करेंगे।
जयराम ठाकुर इस दौरान रिकांगपिओ व साथ लगते क्षेत्रों के लिए पेयजल योजना के सुदृीढ़िकरण कार्य, निचार स्थित एकलव्य आदर्श विद्यालय के सीवरेज ट्रिटमेंट प्लांट, आसरंग में स्टैगिंग हट के जीर्णोद्धार, निचले पूह की कूल्ह का पुनःसंरचना कार्य व होल्डो से ग्राम पंचायत रिस्पा के लिए बहाव सिंचाई योजना के विस्तार व जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास भी करेंगे। 9 अक्तबूर, 2022 का दिन किन्नौर विधानसभा क्षेत्र के लिए विकास की दृष्टि से एक ऐतेहासिक दिन होने जा रहा है।
Leave a Reply