धर्मशाला, 8 अक्तूबर : सहायक अभियंता, विद्युत उपमण्डल, सिद्धपुर, कर्म चंद भारती ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि 33/11 केवी योल फीडर की आवश्यक रख रखाव के चलते सिद्धपुर, रक्कड़, रक्कड़ बल्ला, सिद्धबाड़ी, ग्योतो टैम्पल, योल, योल बाजार, टिक्का लहेसर, चतेड, लहसर, बन्नी, बनोरडू, नरवाणा, कस्बा, तंगरोटी खास, तंगरोटी, कार्ड तथा तपोवन और इसके आस पास क्षेत्रों में 10 अक्तूबर को प्रातः 9ः30 बजे से कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने पर यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील भी की है।
Leave a Reply