सोलन, 06 अक्टूबर : ज़िला रोज़गार अधिकारी संदीप ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि मैसर्ज़ सिद्धार्थ सुपर स्पिनिंग मिल्स लिमिटेड, मैसर्ज़ एसआईएस इंडिया लिमिटेड में अनेक प्रकार के 194 पद तथा मैसर्ज़ रेकिट बेंकिस हेल्थकेयर इंडिया प्राईवेट लिमिटेड और गु्रपी एसईबी इंडिया प्राईवेट लिमिटेड में अप्रेंटिस के आधार पर 31 पदों को भरने के लिए 11 अक्तूबर, 2022 को कैंपस इंटरव्यू आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कैंपस इंटरव्यू 11 अक्तूबर, 2022 को प्रातः 10.00 बजे अभ्यर्थी को ज़िला रोज़गार कार्यालय, सोलन में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने इच्छुक उम्मीदवारों को अपनी योग्यता सम्बन्धी सभी अनिवार्य प्रमाण पत्रों/दस्तावेज़ों व बायोडाटा सहित ज़िला रोज़गार कार्यालय में पहुंचना सुनिश्चित करें।
Leave a Reply