सोलन, 6 अक्टूबर : खण्ड चिकित्सा अधिकारी सायरी डॉ. अल्पना कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 अक्तूबर, 2022 को आशा कार्यकर्ता के 03 पदों को भरने के लिए साक्षात्कार आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 10 अक्तूबर को ग्राम पंचायत नगाली, जधाना व कनेर के उम्मीदवारों के साक्षात्कार लिए जाएंगे। इन तीनो ग्राम पंचायतों में आशा कार्यकर्ता का एक-एक पद भरा जाना है। इच्छुक उम्मीदवार खंड चिकित्सा कार्यालय सायरी में प्रातः 10.00 बजे पहुंचकर साक्षात्कार में भाग ले सकते है।
डॉ. अल्पना कौशल ने बताया कि सभी उम्मीदवार अपने साथ पंचायत का स्थाई निवास प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, विधवा, तलाकशुदा, एकल नारी, बीपीएल, हिमाचल प्रमाण पत्र व चरित्र प्रमाण पत्र की मूल प्रतियां को लाना सुनिश्चित करें।
Leave a Reply