शिमला,03 अक्टूबर : राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बीती देर शाम शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित चार दिवसीय ‘शिमला हेरिटेज फेस्टिवल ऑफ क्लासिकल म्यूजिक’ के समापन समारोह की अध्यक्षता की।
इस अवसर पर प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका कौशिकी चक्रवर्ती ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। इससे पहले भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग के सचिव राकेश कंवर ने राज्यपाल का स्वागत किया। कार्यक्रम में शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Leave a Reply