डाॅ. सैजल ने गुल्हाड़ी पंचायत में सामुदायिक सेवा केंद्र का किया लोकार्पण

सोलन, 03 अक्टूबर : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने 12 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक सेवा केंद्र गुल्हाड़ी का लोकार्पण किया। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गत वर्षो में ग्राम पंचायत गुल्हाड़ी में लगभग 2 करोड़ रुपए विभिन्न विकास कार्यों पर खर्च किए गए हैं, जिसमें बिजली, पानी, सड़के व स्वास्थ्य से संबंधित कार्य शामिल है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा कसौली विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास करवाया गया है।

उन्होंने कहा कि कसौली विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 6 स्वास्थ्य केंद्र बनाए गए हैं। शीघ्र ही ग्राम पंचायत गुल्हाड़ी में 50 लाख रुपए की लागत से स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि धर्मपुर में 50 बिस्तरों का स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य प्रगति पर है । उन्होंने कहा कि कसौली विधानसभा क्षेत्र में 150 करोड़ रुपए की लागत से पेयजल योजना बनाई जा रही है। सरकार का कार्यकाल विकास की दृष्टि से सराहनीय व ऐतिहासिक रहा है। प्रदेश सरकार ने विकास के नए-नए आयाम स्थापित किए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास को लेकर विकास करवाया गया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को गुणात्मक एवं सर्वसुलभ बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने अनेक योजनाएं आरम्भ की है जिसमें हिमकेयर योजना रामबाण साबित हुई है। उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना के तहत पात्र परिवारों को पंजीकृत सरकारी व निजी अस्पतालों में दाखिल होने पर 05 लाख रुपये तक प्रति परिवार प्रति वर्ष निःशुल्क उपचार की सुविधा दी जा रही है। डाॅ. सैजल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्कूली बच्चों को 25 हजार रुपए तथा एवरसाइन यूथ क्लब को 20 हजार रुपए देने की घोषणा की।

डाॅ. सैजल ने कुश्ती मेला कुमारहट्टी में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत भी की तथा मेला कमेटी को बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेले और त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक हैं। मेले में लोगों को सुख-दुःख बांटने के अतिरिक्त प्रदेश की संस्कृति को जानने का अवसर भी मिलता है। प्रदेश सरकार द्वारा मेलों के संरक्षण पर विशेष बल दिया जा रहा है ताकि भावी युवा पीढ़ी को पुरातन संस्कृति का बोध हो सके। 

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने जनसमस्याऐं भी सुनीइस अवसर पर के एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, मंडल अध्यक्ष कसौली विधानसभा कपूर सिंह वर्मा, जिला उपभोक्ता संघ के अध्यक्ष सुंदरम ठाकुर, जिला परिषद सदस्य दर्पणा ठाकुर, उपाध्यक्ष बीडीसी धर्मपुर मदन मोहन मेहता, गुल्हाड़ी की प्रधान कमलेश कुमारी, उप प्रधान दिनेश गोवर्धन, जिला सचिव भाजपा संजय ठाकुर कुमारहट्टी मेला कमेटी के प्रधान संजय ठाकुर, महासचिव नवीन सूद व अन्य पदाधिकारियों सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *