चंबा,2 अक्टूबर : विधायक जिया लाल कपूर ने पांगी प्रवास के दौरान लगभग 50 लाख रुपए की लागत से निर्मित वन्य प्राणी परीक्षेत्र अधिकारी कार्यालय एवं आवासीय परिसर का विधिवत लोकार्पण किया। इसके अतिरिक्त विधायक ने 2 करोड़ 66 लाख से निर्मित सेचू- चसक संपर्क सड़क मार्ग का लोकार्पण कर चसक के बगियाँ गांव तक निगम की बस को हरी झंडी देकर भी रवाना किया। वहीं उन्होंने सेचू पंचायत के पुशवास गांव में राजकीय प्राथमिक पाठशाला पुशवास का शुभारंभ किया।
इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों को बधाई देते हुए कहा कि इस पाठशाला के खुलने से क्षेत्र के बच्चे लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़क सुविधा के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य किए गए हैं। उन्होंने कहा कि शेष बचे कामों को भी सड़क सुविधा से जोड़ दिया जाएगा। विधायक ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला के भवन निर्माण के लिए 15 लाख रुपए की धनराशि देने का भी ऐलान किया।
इसके अतिरिक्त उन्होंने युवक मंडल चसक को 1 लाख की धनराशि, प्रजा मंडल सराय भवन के लिए 2 लाख, महिला मंडल चसक और महिला मंडल चसक भाटोरी को 25-25 हजार रुपए देने की भी घोषणा की। जियालाल कपूर ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से दिए जा रहे लाभों के बारे में भी लोगों को अवगत कराया।
Leave a Reply