चैलचौक, 02 अक्टूबर : अभिलाषी यूनिवर्सिटी के आयुर्वेदिक कॉलेज एंव रिसर्च इंस्टीट्यूट चैलचौक को सत्र 2022-23 के लिए बीएएमएस की 60 सीटों की अनुमति मिल गई है। इस्टीच्यूट को एनसीआईएसएम नई दिल्ली और आयुष मंत्रालय भारत सरकार से यह अनुमति मिली है।
अभिलाषी आयुर्वेदिक कॉलेज एंव रिसर्च इंस्टीट्यूट के प्रिंसिपल डॉ. डीके मिश्रा ने बताया कि इंस्टीट्यूट को बीएएमएस के लगातार नौवें बैच के लिए यह अनुमति प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि अब इंस्टीट्यूट की बीएएमएस की इन सीटों के लिए अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी नेरचौक काउंसलिंग करेगी।
इस उपलब्धि के लिए अभिलाषी यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. आरके अभिलाषी, प्रो. चांसलर डा. ललित अभिलाषी तथा वाइस चांसलर प्रो. एचएस बनयाल ने टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के सदस्यों सहित छात्रों को बधाई दी।