कांगड़ा / आशीष शर्मा : नवरात्र शुरू हो चुके है और इसके मद्देनजर देहरा पुलिस ने रात्रि गश्त बढ़ा दी है। एक तरफ जहां पर रामलीलाओं का आयोजन हो रहा है वहीं दूसरी तरफ नवरात्रों के दौरान बाहर से श्रद्धालु लगातार कांगड़ा के सिद्धपीठ में दर्शन के लिए आ रहे है।
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में देहरा पुलिस ने भी अपनी कमर कसी हुई है। निरंतर पुलिस दल रात्रि गश्त कर रहा है, ताकि किसी प्रकार की घटना को घटने से बचाया जा सके। सुरक्षा इंतजाम को लेकर जब डीएसपी देहरा विशाल वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस दल को निर्देश दिए गए है कि वह निरंतर रात को पेट्रोलिंग करे। जहां-जहां रामलीलाओं का आयोजन हो रहा है, वहां पर सुरक्षा को देखे और हुड़दंग मचाने वालों पर कार्रवाई करें।
Leave a Reply