रिकांगपिओ, 26 सितंबर : मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप एवं उत्सव के अंतर्गत निर्वाचन विभाग द्वारा जिला किन्नौर के जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांगपिओ में छात्र-छात्राओं शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों को मतदान की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। इस दौरान निर्वाचन विभाग द्वारा छात्र-छात्रों शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों को जानकारी देते हुए बताया की लोकतंत्र एक ऐसी शासन व्यवस्था का नाम है, जिसमें जनता के हित के लिए, जहां जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि ही सारी व्यवस्था का संचालन किया करते हैं।
राजनीतिक शब्दावली में उन्हें लोक-कल्याणकारी राज्य और सरकार कहा जाता है। यदि लोक या जनता द्वारा निर्वाचित सरकार लोक कल्याण के कार्य नहीं करती तो उसे अधिक से अधिक पांच वर्षों के बाद बदला भी जा सकता है। पांच वर्षों में एक बार चुनाव कराना लोकतंत्र की पहली और आवश्यक शर्त है। चुनाव में प्रत्येक व्यस्क अपनी इच्छानुसार अपने मत (वोट) का प्रयोग करके इच्छित व्यक्ति को जीता और अनिच्छित को पराजित करके सत्ता से हटा सकता है।
इस प्रकार लोकतंत्र में मतदान और चुनाव का अधिकार होने के कारण प्रत्येक नागरिक परोक्ष रूप से सत्ता और शासन के संचालन में भागीदारी भी निभाया करता है। इसी क्रम में आज किन्नौर प्रशासन की ओर से बैलेट मशीन, वीवीपैट, कंट्रोल यूनिट, के माध्यम से छात्र-छात्रों शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों को मतदान की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में जगदीश कुमार, अरविन्द कुमार, ठाकुर लाल द्वारा ने मतदान जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य योगेश कुमार ने निर्वाचन विभाग का मतदान जागरूकता कार्यक्रम करवाने पर आभार व्यक्त किया।
Leave a Reply