बिलासपुर, 23 सितंबर : पुलिस थाना घुमारवीं के तहत मिस्त्री का काम करने वाले जीत राम ने सोई गांव के राकेश कुमार पर जातिसूचक शब्द बोलने, मजदूरी न देने तथा मशीनरी वापस न लौटने का मामला दर्ज करवाया है। जीतराम का कहना है कि वह राकेश कुमार के घर पर मिस्त्री का काम कर रहा था। मकान का काम जब 80 प्रतिशत हो गया था, तो उसने राकेश कुमार से पैसे मांगे। इस पर राकेश कुमार ने केवल 40, हजार रुपये दिए और अपने घर में पाठ करवाने के बहाने काम बंद करवा दिया।
इस दौरान उसका सारा सामान जिसमें मार्बल, घिसाई की मशीन, मार्बल कटर, ड्रिल मशीन, घिसाई के ग्राइंडर और घिसाई की पथरी व चिनाई प्लास्टर के औजार अपने पास रख लिए। जीत राम का कहना है कि जब वह राकेश कुमार से अपनी मजदूरी के रुपये व अपना सामान वापिस मांगने गया, तो उसने उसके साथ बदतमीजी की और जातिसूचक शब्द कहे। जीतराम का कहना है कि राकेश कुमार से उसने करीब 1,26,000 रुपये बकाया राशि लेनी है। पुलिस ने बयान के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।