मंत्री सरवीण चौधरी ने शाहपुर को दी लाखों रुपए की सौगात  

धर्मशाला, 22 सितम्बर : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने शाहपुर निर्वाचन क्षेत्र के गांव ततवानी में स्तरोन्नत पशु औषधलय तथा लगभग 110 लाख से निर्मित बडंज-सिरमनी-सिद्धपुर पेयजल योजना के उद्घाटन समारोह में शिरकत की। 

सरवीण चौधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि उठाऊ सिंचाई योजना लंज के सुधार पर 295.91 लाख, उठाऊ पेयजल योजना बोड क्वालु के सुधार पर 141.8 लाख, जलजीवन मिशन के अंर्तगत विभिन्न पेयजल योजनाओं की वितरण प्रणाली सुधार एवम हर घर नल से जल उपलब्ध करवाने के लिए 1003.00 लाख, शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पेयजल योजनाओं  के सुधार पर 507 लाख, उठाऊ पेयजल योजना बोड क्वालु के सुधार व वितरण पर, जल्शक्ति मण्डल शाहपुर के अंतर्गत विभिन्न पेयजल योजना पर 444.28 लाख तथा एशियन डेवलपमेंट बैंक के अन्तर्ग उठाऊ पेयजल योजना बंडी रछियालु व मनई परगोड़ पर 3190 लाख व्यय किये जायँगे।

इसके अलावा पेयजल योजना कोरियां सन्ध हार  डड़ोली हरिजन बस्ती पर 142.76 लाख, पेयजल योजना बडंज सिरमनी सिद्धपुर के निर्माण पर 110.10 लाख तथा बहाव सिंचाई योजना कोहला कुहल गांव फेरा ग्राम पंचायत अप्पर लंज के पुनर्निर्माण पर 39.82 लाख रूपये व्यय करके सारे कार्य पूरे कर लिए गए हैं । उन्होंने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत डडौली, मलाहरी, काहलिया, लंज खास में 1311 पानी के नये कनैक्शन लगाए जायेंगे। इसके अलावा उठाऊ पेयजल योजना बोढ़ क्वालू के तहत 224 नये पानी के कनैक्शन लगाने का प्रावधान है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि हर घर में नल से शुद्ध जल उपलब्ध करवाने के लिये केंद्र सरकार ने महत्वकांशी योजना जल जीवन मिशन शुरू की है और इसमें 60 हजार करोड़ का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भी जल जीवन मिशन में वर्ष 2021-22 में 1429 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। मंत्री महोदया ने बताया कि  प्रदेश में एक पशु अस्पताल, एक नया पशु पॉलीक्लिनिक तथा 10 नए  पशु औषधालय खोले गए हैं।  इसके अलावा 23 पशु औषधालयों को पशु अस्पताल, एक पशु औषधालय को जोनल पशु अस्पताल और एक पशु अस्पताल को उप मंडलीय पशु अस्पताल में स्तरोन्नत किया गया है।

सरवीण ने कहा कि  हरनेरा-बडंज-सिद्धपुर-सलवाना-ततवानी सड़क के सुधारीकरण  पर 436 लाख  रुपये व्यय किये जा  रहे हैं जिसका 60 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया  है। सिद्धपुर  में  सामुदायिक भवन पर  5  लाख, सलवाना में  उपस्वास्थ्य  केंद्र के भवन पर 35 लाख व सलवाना में सम्पर्क सड़क पर इंटरलॉकिंग टायल लगाने पर 30 लाख रुपये व्यय करके कार्य पूरा कर लिया गया  है। इसके अलावा रैत-कोहला-बल्ला सड़क निर्माण पर 1793  व्यय किये जायेंगे ताकि इस क्षेत्र के लोगों को सड़क सुविधा मिल सके ।
  सरवीण  चौधरी  उन्होंने इस अवसर पर ततवानी के लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकतर का मौके पर ही समाधान किया। उन्होंने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध हल करने के भी निर्देश दिये। 

इस अवसर एक्सईएस डीओ जल शक्ति सुमित कटोच, उप निदेशक पशुपालन विभाग संजीव धीमान, जेई लोकनिवि अग्नेश, पूर्व बीडीसी चेयरमैन अश्वनी चौधरी,  प्रधान  ततवानी  मधु बाला, उपप्रधान कुलदीप, भीखम राज, शिव कुमार सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित  रहे । 


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *