बिलासपुर, 20 सितंबर : जिला की एसआईयू टीम को एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। यहां गांव सोहल से 50 बोतलें अवैध शराब बरामद की गई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना घुमारवीं के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र पट्टा की तरफ सोमवार रात के समय एसआईयू टीम प्रभारी नरेंद्र कौंडल की अगुवाई में हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमारी, कांस्टेबल राजेश, कांस्टेबल राकेश, कांस्टेबल सुनील कुमार पट्टा की तरफ गश्त पर थे।
टीम प्रभारी नरेंद्र कौंडल ने बताया कि जब टीम गांव सोहल के समीप पहुंची तो उन्हें गुप्त सूचना मिली, जिस पर टीम ने व्यक्ति की दुकान की तलाशी ली। जहां लकड़ियों के नीचे 50 बोतलें अवैध देशी शराब बरामद हुई।
डीएसपी अनिल ठाकुर ने बताया कि घुमारवीं थाना में व्यक्ति के खिलाफ हिमाचल आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।