सोलन,20 सितंबर : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ज़िला सोलन ग्रामीण, अर्ध-शहरी व शहरी क्षेत्रों के लिए आशा कार्यकर्ताओं के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. राजन उप्पल ने दी। उन्होंने कहा कि पात्र उम्मीदवार 26 सितम्बर, 2022 सांय 04.00 बजे अपने-अपने क्षेत्र के सम्बन्धित अधिकारी को प्रार्थना पत्र व आवेदन पत्र जमा करवा सकते है। डॉ. राजन उप्पल ने कहा कि उम्मीदवार की आयु 25 से 35 वर्ष तक ही होनी चाहिए, उम्मीदवार महिला अर्ध-शहरी व शहरी क्षेत्र के लिए 10वीं पास हो और ग्रामीण क्षेत्र के लिए 8वीं पास होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लिए अर्की चिकित्सा विकास खण्ड के बड़ोग, बसंतपुर, सानन, नवगांव, रोड़ी, चईयांधार, खनलग, क्यारद, समोग, जघून की पात्र महिलाएं अर्की खण्ड चिकित्सा अधिकारी, चण्डी चिकित्सा विकास खण्ड के बढ़लग, घड़सी, दाड़वा, कन्डोल की पात्र महिलाएं खण्ड चिकित्सा अधिकारी चण्डी, धर्मपुर चिकित्सा विकास खण्ड के भारती, आंजी, सेरी, देवठी, बसाल, टकसाल, जंघेशु, चम्मो की पात्र महिलाएं खण्ड चिकित्सा अधिकारी धर्मपुर, नालागढ़ चिकित्सा विकास खण्ड के किरपालपुर, मंझोली, भटोली कलां, गुल्लारवाला, रडु उप्परवाला, सरौर, कौहू, रिया, बहा, घग्गुवाल, जय नगर की पात्र महिलाएं खण्ड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ में तथा सायरी विकास खण्ड के जघना, कनैर तथा नगाली की पात्र महिलाएं खण्ड चिकित्सा अधिकारी सायरी के कार्यालय में आवेदन कर सकते है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि अर्ध-शहरी क्षेत्र के लिए अर्की विकास खण्ड के लिए नगर पंचायत अर्की के खण्ड चिकित्सा अधिकारी, विकास खण्ड धर्मपुर के कंटोनमेंट बोर्ड सुबाथु, कसौली, डगशाई तथा नगर परिषद परवाणु की पात्र महिलाएं खण्ड चिकित्सा अधिकारी धर्मपुर तथा नालागढ़ के वार्ड नम्बर 1-9 की पात्र महिलाएं खण्ड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ के कार्यालय में आवेदन कर सकते है।
उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के लिए नगर पालिका सोलन के वार्ड नम्बर 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 12, 13, 17 की पात्र महिलाएं मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन के कार्यालय में आवेदन कर सकते है। इसके अतिरिक्त नालागढ़ चिकित्सा विकास खण्ड नगर परिषद बद्दी वार्ड नम्बर 1-9 की पात्र महिलाएं खण्ड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ के कार्यालय में आवेदन कर सकते है।
Leave a Reply