चंबा :  दिन दहाड़े चोरों ने उड़ाए घर से 12 तोला सोना व लाखों की नकदी  

 चंबा, 20 सितंबर : पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत घर में दिन दहाड़े चोरी का मामला सामने आया है। इस घटना में लाखों रुपए के गहने चोरी हुए हैं। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के वार्ड नंबर दो में रहने वाली ललिता देवी पत्नी वेद प्रकाश ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया। 

उन्होंने शिकायत में कहा कि गत रोज रविवार को वो सुबह 10 बजे वह अपने पति के साथ खन्नी स्थित मंदिर गए थे। इसके बाद जब शाम करीब 5 बजे वे लौटे तो मेन गेट खुला हुआ मिला। घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया। दंपती ने जब अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुली हुई मिली, तथा घर का सामान बिखरा हुआ मिला। घर से करीब 12 तोला सोना भी गायब मिला। 

पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में दिन दहाड़े हुई इस चोरी से दहशत है। एसएचओ रमन चौधरी ने मामले की पुष्टि की है।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *