बिलासपुर, 19 सितंबर : पुलिस थाना सदर के तहत एसआईयू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर खोखानुमा दुकान से अवैध शराब की 24 बोतलें बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसआईयू की टीम बीती शाम को करीब छह बजे नौणी की तरफ गश्त पर थे।
इस दौरान उन्हें सूचना मिली की एम्स के समीप एक व्यक्ति खोखानुमा शैड में अवैध शराब का काम करता है। यदि उसके खोखे पर छापामारी की जाए तो भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की जा सकती है। खोखानुमा दुकान की जब तलाशी ली, तो काफी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई। वहीं, आरोपी की पहचान हंस राज पुत्र गरजा राम डाकघर नोआ तहसील सदर के रूप में हुई है।
Leave a Reply