सुंदरनगर में आयोजित सरस मेले का हुआ राजनीतिकरण, BJP के लगाए नारे 

कहा- राजनीतिक हित साधने के लिए महिलाओं को इकट्ठा करने का कार्य कर रही भाजपा
सुंदरनगर, 18 सितंबर : मंडी जनपद के सुंदरनगर में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के लिए आयोजित सरस मेले का राजनीतिकरण किया गया है। इसके आयोजन का लक्ष्य मेले के नाम पर राजनीति हित साधने के लिए महिलाओं को इकट्ठा करना था। यह बात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कही।

 सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मेले के नाम पर अपना महिला सम्मेलन आयोजित किया गया। इस मेले के आयोजन में वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा पूरी तरह से राजनीति की गई है। सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि मेले के समापन पर भाजपा के नारे लगने पर किसी भी राजनीतिक दल से संबंध नहीं रखने वाली महिलाओं को आश्चर्य हुआ। महिलाओं का कहना था कि सरकार द्वारा उन्हें सरस मेले के समापन कार्यक्रम में बुलाया गया था, लेकिन वहां पर भाजपा सरकार द्वारा जमकर राजनीति की गई।

सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि मेले के समापन समारोह में विधायक द्वारा सिर्फ भाजपा का ही प्रचार किया गया। स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों और सरस मेले को लेकर एक भी बात का जिक्र तक अपने भाषण में नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरा होने को लेकर कार्यक्रम भी पूरी तरह राजनीतिक था। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा वर्करों को जबरदस्ती बुलाया गया था। भीड़ इकट्ठा करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा हर हथकंडा अपनाया जा रहा है।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *