कुल्लू,18 सितंबर : मणिकर्ण घाटी के बरशैणी में पटेल इंजीनियरिंग कंपनी के वर्कशॉप से शटरिंग के लिए इस्तेमाल होने वाली लोहे की दस प्लेटें चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस को दी शिकायत के अनुसार 6 लोगों ने इन शटरिंग की प्लेटों को चोरी किया है।
पटेल इंजीनियरिंग कंपनी के सुरक्षा गार्ड राम सिंह पुत्र अरुण कुमार निवासी गांव महमूदपुर, डाकघर बेला, तहसील अकबरपुर, उत्तर प्रदेश ने पुलिस को शिकायत में कहा है कि वह पटेल कंपनी में बतौर सुरक्षा गार्ड बरशैणी साईट पर तनौत है।
देर रात को साईट की वर्कशॉप से छह लोगों ने लोहे की प्लेटों को एक जीप (HP-82-A -0492) में लोढ़ कर ले गए हैं। पुलिस ने कंपनी के सुरक्षा गार्ड की शिकायत पर आईपीसी की धारा 380, 457, 34 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सुरक्षा गार्ड ने बताया कि उपरोक्त लोगों ने इस घटना को देर रात करीब दो बजे अंजाम दिया है।
Leave a Reply