घुमारवीं, 14 सितंबर : जिला पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक से 1.08 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जानकारीं के अनुसार घुमारवीं थाना से एक टीम बाड़ी के नालू की तरफ गश्त कर रही थी। इसी दौरान बरठी की तरफ से कार आई जिसे पुलिस ने रूकने का इशारा किया।
चालक ने गाड़ी को बड़ी हड़बड़ाहट से रोका तो पुलिस ने शक के आधार पर गाड़ी की चैंकिग की। चैकिंग करने पर गाड़ी के स्टेरिंग मीटर के पास एक पुड़िया थी जिसे खोला गया तो उसके अंदर चिट्टा पाया गया है।
आरोपी युवक की पहचान अंकुश(33) कुमार,पुत्र राजेन्द्र कुमार, गांव डूहक, डाकघर सुन्हानी, तहसील झंडूता, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।
Leave a Reply