रिकांगपिओ, 11 सितंबर : आयुष विभाग किन्नौर की ओर से वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निगुलसारी में बाल आयुष मेले का आयोजन शिक्षा विभाग के तत्वाधान में किया गया। मेले में निचार खण्ड के विभिन्न पाठशालाओं से 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस मेले का शुभारम्भ जिला परिषद अध्यक्ष निहाल बारस ने दीप प्रज्वलित कर किया।
जिला आयुष अधिकारी डा. इन्दु शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया व मेले के आयोजन का उद्देश्य तथा मेले में आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं की जानकारी दी गई। डॉ. इंदु शर्मा ने विद्यार्थीयों को स्वच्छ जीवन शैली, नशा मुक्त समाज के निर्माण करने तथा अपने दिनचर्या में योग को अपना कर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का अवहान किया।
इस अवसर पर मेले में प्रश्नोत्तरी,चित्रकला प्रतियोगिता, नींबू चम्मच दौड़ प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता करवाई गई । प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रमाण पत्र व मोमेंटो से नवाजा गया। मेले के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा सुन्दर किन्नौरी नृत्य की प्रस्तुत दी गई।
Leave a Reply