नाहन / अंजू शर्मा : नाहन विधानसभा क्षेत्र के पड़दूनी पंचायत में रविवार को खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर नाहन के युवा नेता जयदीप शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शिरकत की। जयदीप ने युवाओं को खेल कूद में बढ़-चढ़कर भाग लेने व नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।
जयदीप शर्मा ने कहा कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों को मानसिक, शारीरिक व सामाजिक रूप से समृद्ध बनाना है। जिससे वह समाज में निडरता और बेबाकी से अपनी बात को सबके सामने रखकर जीवन में आगे बढ़ सके। इस दौरान जयदीप शर्मा ने एक नारा दिया ‘खेलेगा युवा तो नशे से दूर रहेगा युवा’ उन्होंने कहा कि खेल गतिविधियां विद्यार्थियों को जहां अनुशासन में रहना सिखाती हैं, वहीं बुरी आदतों से दूर रहने में भी सहायक सिद्ध होती हैं। उन्होंने इस दौरान सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद गतिविधियों में अवश्य हिस्सा लें।
कार्यक्रमों के विषय में उन्होंने प्रतियोगिताओं में मतदाता जागरूकता, पर्यावरण जागरूकता, यातायात सुरक्षा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कोविड-19, उपभोक्ता अधिकार जैसे विषयों पर ग्रामीणों को भी जागरूक किया। उन्होंने सभी स्वयंसेवकों को सफलता हासिल करने के विभिन्न आयामों को साझा किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से किसी प्रशासनिक अधिकारी का पद प्राप्त किया जा सकता है।
इस दौरान युवाओं, महिलाएं, और बुजुर्गों का समर्थन मिला। बता दे कि जयदीप शर्मा नाहन विधानसभा क्षेत्र से टिकट की दावेदारी भी पेश की है। इस अवसर पर समारोह में अमन ठाकुर, संजय शर्मा, रोहित, नीरज, शीतल, अंजू, एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।