घुमारवीं, 10 सितंबर : आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रता सेनानी की पत्नी कलां देवी को शॉल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। उपमंडल के अंतर्गत पड़ने वाली ग्राम पंचायत डंगार के प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम स्थानीय पंचायत स्वयंसेवी शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त अध्यापक रत्न लाल धीमान द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश मत्स्य विभाग से सेवानिवृत्त डायरेक्टर बिशन दास शर्मा द्वारा की गई। इस मौके पर उन शहीदों को याद किया गया, जिन्होंने देश की आजादी में अपने प्राणों आहुति दी।
इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानी संत राम, पत्नी कलां देवी को शॉल व मोमेंटो से सम्मानित किया गया। पंचायत उप प्रधान दीप सिंह, पटियाल पंचायत सदस्य गोमती देवी तथा स्थानीय लोग भी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे।
Leave a Reply