बिलासपुर, 10 सितंबर : पुलिस थाना भराड़ी के तहत अज्ञात लोगों ने विद्युत उपमंडल घुमारवीं के तहत कोल्हा स्कीम के लिए बिछाई गई तारों पर हाथ साफ कर लिया। पुलिस को दी शिकायत में सहायक अभियंता नसीब सिंह पुत्र रघुवीर सिंह ने बताया कि उन्हें जल शक्ति विभाग की कोल्हा स्कीम के कर्मचारी जैसी राम ने सूचना दी थी।
उन्होंने कहा कि कोल्हा स्कीम के पास तारें कटी हुई है, और नाले (खड्ड) के ऊपर वाले स्पैन की तारें उठा ली गई है। फोरमैन राजेश कुमार ने उन्हें इसके बारे में सूचित किया। राजेश कुमार ने जब मौके पर जांच पड़ताल की तो उन्होंने पाया कि खड्ड के ऊपर से स्पेन की लंबाई लगभग 200 मीटर के आस पास है।
इस स्पैन में 14 तारें थी। कुल मिला कर 2800 मीटर तारें चोरी हुई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Leave a Reply