हमीरपुर, 8 सितंबर : थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत भद्ररू पंचायत में पंच ने अपने ही पंचायत के उपप्रधान एवं व उसकी पत्नी द्वारा उसके व एक अन्य महिला के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस थाना में दी गई शिकायत में हरदेव सिंह ने कहा कि पंचायत द्वारा बनवाए जा रहे एक रास्ते का मौका देखने के लिए स्थानीय लोगों द्वारा उसे वहां बुलाया गया था।
उसने बताया कि जब वह मौका पर पहुंचा तो वहां पंचायत में पूर्व प्रधान आजाद सिंह की पत्नी स्वर्णा देवी ने गाली गलौज शुरू कर दिया। उसे जब रोका गया तो वह मारपीट पर उतारू हो गयी। इसी दौरान वहां आजाद सिंह भी आ गया और उसने रास्ते का काम रुकवाने की धमकी दी। हरदेव ने बताया कि आजाद सिंह ने वहां पड़ी एक ईट उठाई और वहां खड़ी महिलाओं की ओर फेंक दी।
हरदेव के अनुसार ईट उसकी बाजू और पीछे खड़ी रीना देवी पत्नी संजीव कुमार के मुंह पर लगी है, जिससे वह भी घायल हो गई। वार्ड पंच हरदेव ने आरोपियों के खिलाफ विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। इस संबंध में थाना प्रभारी योगराज चंदेल ने बताया कि घायलों का मेडिकल करवाकर मामले की छानबीन की जा रही है।