धर्मशाला, 7 सितंबर : सहायक अभियंता, विद्युत उप मंडल, एचपीएसईबीएल, मैकलोडगंज द्वारा जानकारी दी गई है कि 08 सितंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेंगी । उन्होंने कहा कि गुरुवार को प्रातः 09.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक या कार्य पूर्ण होने तक विद्युत लाइन और सब स्टेशनों के रखरखाव के लिए बंद की जाएंगी।
इस दौरान नड्डी, ढैयाल, सतोबारी, बर्नेट, भागसु नाग, अपर भागसु, धर्मकोट, अपर धर्मकोट, रक्कड़, गल्लू और इसके आसपास के इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। खराब मौसम की स्थिति में कार्य अगले दिन निष्पादित किया जाएगा।
Leave a Reply