नाहन / अंजू शर्मा : नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से शिक्षक दिवस पर नवयुवक मंडल मझगांव टिटियाना द्वारा शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह प्रतियोगिता नवयुवक मंडल द्वारा राजकीय प्राथमिक पाठशाला टिटियाना में आयोजित करवाई गई।
इस अवसर पर अध्यापक ने शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की। उन्होंने कहा कि अध्यापक के अच्छे चरित्र से अच्छे छात्र व छात्राओं का निर्माण होता है। इस प्रतियोगिताओं में तीन स्कूलों की खेलकूद प्रतियोगिता करवाई गई , जिसमें राजकीय प्राथमिक पाठशाला टिटियाना, लानी, खनोटी के बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के अंतर्गत कबड्डी, खो-खो, बॉलीबाल, क़्विज, एवं अन्य खेलों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कुछ सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए। खेलकूद प्रतियोगिताओ में नवयुवक मंडलों के सदस्य ने शिक्षकों का धन्यवाद किया, और बच्चों को रिफ्रेशमेंट भी करवाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के अंत में शिक्षक बारु राम शर्मा ने बताया कि अध्यापक वह चिराग है जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश देता है।
उन्होंने सभी छात्र व शिक्षकों से कहा कि वे अपने शिक्षकों के समान पाठशाला में अनुशासन बनाए रखें, तथा स्वयं भी अनुशासन में रहें। उन्होंने कहा कि खेल गतिविधियां विद्यार्थियों को जहां अनुशासन में रहना सिखाती हैं, वहीं बुरी आदतों से दूर रहने में भी सहायक सिद्ध होती हैं। उन्होंने इस दौरान सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद गतिविधियों में अवश्य हिस्सा लें।
इस अवसर पर शिक्षक बारु राम , राजेश, गीता राम , नवयुवक मंडल के प्रधान सचिव सहित अनिल मालिया , प्रवीण शर्मा , ऋतिक शर्मा , टिट्टू शर्मा , विनोद शर्मा , एवं मंडल के सभी सदस्य मौजूद रहे।