मंत्री अनुराग ठाकुर 6 सितंबर को होंगे श्री नयना देवी जी के विस क्षेत्र के दौरे पर 

बिलासपुर, 5 सितम्बर : केंद्रीय खेल सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर 6 सितंबर को श्री नयना देवी जी के विस क्षेत्र जुखाला में आएंगे। इस दौरान उनके कार्यक्रम को और खास बनाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। यह बात श्री नयना देवी जी के पूर्व विधायक तथा प्रदेश भाजपा प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने बिलासपुर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही।

उन्होंने कहा कि इस दौरान विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियों का आयोजन भी किया जाएगा। जो प्रदेश और जिला की उन्नति, उपलब्धियों तथा स्मृतियों की प्रतिछाया होगी तथा इसका शीर्षक होगा तब से अब तक। रणधीर शर्मा ने कहा कि भाजपा संगठन और सरकार का जनता में विश्वास इतना बढ़ गया है कि अब कांग्रेस विधायक भी भाजपा की शरण में आ रहे हैं।

विधानसभा में होने वाले चुनावों के दृष्टिगत यह बात तय हो गई है कि कांग्रेस वास्तव में ही डूबता जहाज है, तथा भय के मारे अब इसमें कोई सफर करने को राजी नहीं है। रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की खंड स्तर से प्रदेश स्तर तक मची कलह अब खुलकर सामने आ गई है। जनता को भी अब सोचने का अवसर मिल गया है कि देश को गर्त में ले जाने में इन्हीं लोगों का हाथ है।

वहीं, विकास पर चर्चा करते हुए रणधीर शर्मा ने कहा कि लाड़ा घाट में आईटीआई, स्वारघाट में विद्युत बोर्ड का सब डिवीजन, राजकीय डिग्री कालेज, श्री नयना देवी जी में मेडीकल ब्लाक, दो आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी, छह नए पटवार सर्कल, एक कानूनगो सर्कल, 30 स्कूलों का अपग्रेडेशन, विज्ञान व वाणिज्य संकाय, नए भवन, उज्जवला योजना, सड़कों और पुलों पर 90 करोड़ का व्यय यह सब भाजपा की देन है। उन्होंने कहा कि नवंबर 2022 में संभावित विधानसभा चुनावों में इन्हीं विकास के दम पर भाजपा का एक बार फिर से सरकार बनाएगी। पत्रकारवार्ता में श्री नयना देवी जी मंडल अप्पर लेख राम ठाकुर, लोअ बालकृष्ण ठाकुर, सतदेव शर्मा आदि मौजूद थे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *