नाहन / अंजू शर्मा : शिक्षा खंड संगड़ाह की सभी पाठशालाओं में सोमवार को शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बीआरसीसी संगड़ाह मायाराम शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। सभी शिक्षकों ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि भी दी। शिक्षक दिवस पर बच्चों ने अध्यापकों को पुष्प अर्पित किए, और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
बीआरसीसी मायाराम शर्मा ने सभी अध्यापकों और बच्चों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत नन्हे बच्चों ने गुरु वंदना पर नृत्य के साथ की । सांस्कृतिक कार्यक्रमो मे बच्चों द्वारा दी गई नृत्य प्रस्तुति ने पाठशाला के प्रांगण को महका दिया। कार्यक्रम में बच्चों ने भाषण प्रतियोगिता सांस्कृतिक कार्यक्रम एकल गान और चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया।
इस अवसर पर पाठशाला के बच्चों ने बच्चों ने शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डाला। कई स्कूलों में एसएमसी द्वारा अध्यापकों को सम्मानित किया गया तथा शिक्षा के क्षेत्र में अध्यापकों के योगदान को याद किया गया। कार्यक्रम के अंत में बीआरसीसी मायाराम शर्मा ने बताया कि अध्यापक वह चिराग है जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश देता है। उन्होंने सभी छात्र शिक्षकों से कहा कि वे अपने शिक्षकों के समान पाठशाला में अनुशासन बनाए रखें, तथा स्वयं भी अनुशासन में रहें ।
डॉ. राधाकृष्णन के विषय में उन्होंने बताया कि वे जिस भी विषय को पढ़ाते थे, पहले स्वयं उसका गहन अध्ययन करते थे। दर्शन जैसे गम्भीर विषय को भी वह अपनी शैली से सरल, रोचक और प्रिय बना देते थे। इसलिए उनके जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते है। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने एक बार पुन: सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी।