नेरचौक, 03 सितंबर : अभिलाषी कॉलेज ऑफ एजुकेशन नेरचौक में “राष्ट्रीय पोषण सप्ताह” के उपलक्ष्य पर “सैलेड मेकिंग” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में डीएलएड और बीएड के प्रथम व द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं के 11 ग्रुपों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में अनन्या एंड ग्रुप ने प्रथम, ममता एंड ग्रुप ने द्वितीय और शिवानी एंड ग्रुप ने तृतीय स्थान हासिल किया। बतौर मुख्य अतिथि कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. नर्बदा अभिलाषी ने विजयी हुए छात्रों को पुरस्कृत किया। उन्होंने शारीरिक पोषण में सलाद के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उत्तम स्वास्थ्य हेतु हमें सलाद को भोजन का हिस्सा बनाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इससे हमें शरीर को आवश्यक विटामिन और मिनरल मिलते हैं। यह हमारी पाचन क्रिया को भी ठीक रखने में सहायक होता है। इस मौके पर वाइस प्रिंसिपल सपना गोयल और कोऑर्डिनेटर देवेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे।
Leave a Reply