बिलासपुर, 31 अगस्त : जिला के स्योहला क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने घर के समीप सड़क किनारे पार्क स्कूटी को आग लगाकर जला डाला। जिस पर स्कूटी मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार मालिक ने शिकायत में बताया कि उन्होंनेगत रात्रि अपनी स्कूटी को घर के पास खड़ा किया था। मंगलवार सुबह जब देखा तो पाया कि किसी ने उनकी स्कूटी को आग लगा दी। उन्होंने पुलिस प्रशासन से दोषियों को शीघ्र पकड़ने व उसका मुआवजा दिलाने की मांग की है। उधर, पुलिस ने भी मौके पर पहुंच मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply