ठोस कचरा प्रबंधन प्रणाली का बेहतर कार्यान्वयन बनाए सुनिश्चित : ADC 

चंबा, 30 अगस्त : अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा ने कहा कि जिला पर्यावरण प्रबंधन योजना के तहत नगर परिषद और नगर पंचायत द्वारा ठोस कचरा प्रबंधन व्यवस्था का बेहतर कार्यान्वयन सुनिश्चित बनाया जाए । 

यह निर्देश उन्होंने आज उपायुक्त कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में जिला पर्यावरण प्रबंधन योजना बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। उन्होंने सभी नगर परिषद और नगर पंचायत के अधिकारियों को ठोस कचरा ,पुराना एवं परित्यक्त कूड़ा-कचरे और निर्माण अपशिष्ट के निवारण के प्रति लोगों में जागरूकता गतिविधियों को और बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कूड़ा एकत्रित करने वाले वाहनों में ध्वनि प्रसारण यंत्र लगाकर लोगों में जागरूकता भी फैलाई चाहिए। 

उन्होंने ठोस कचरा निवारण हेतु जिला में चयनित किए गए स्थानों पर ही कचरा निष्पादन करना सुनिश्चित बनाने को कहा । उन्होंने यह निर्देश भी दिए की उल्लंघन करने वालों के खिलाफ संबंधित विभाग द्वारा आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाए।उन्होंने प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग एवं बिक्री पर सभी संबंधित विभागों को चालान करने के निर्देश भी जारी किए । 

उन्होंने सभी संबंधित विभागों द्वारा की गई कार्रवाई से प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ।  बैठक में चिन्हित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा के सहायक और आवश्यक उपकरणों की संख्या को बढ़ाए जाने का निर्णय लिया।अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने गत बैठक में लिए गए निर्णयों की भी समीक्षा की।बैठक की कार्रवाई का संचालन सहायक पर्यावरण अभियंता वरुण गुप्ता ने किया। 

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कपिल शर्मा ,उपनिदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाढ़क, उपनिदेशक कृषि डॉ कुलदीप धीमान, उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सुरेश शर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग जीत सिंह ठाकुर, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग रजिंदर ठाकुर, वन मंडल अधिकारी डलहौजी कमल भारती सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *