राहगीर महिला से 3.33 ग्राम चिट्टा बरामद 

बिलासपुर,31 अगस्त : पुलिस थाना झंडूता के तहत पुलिस की टीम ने एक राहगीर महिला चंद्रकांता पत्नी अनिल शर्मा गांव मुकड़ाना से 3.33 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है।

Demo Pic

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम गश्त करते हुए जा रही थी। इसी दौरान पुलिस की टीम दोकड़ू के पास पहुंची तो एक पुलिसकर्मी गाड़ी से नीचे उतकर पैदल ही मुकड़ाना गांव को जाने वाले रास्ते की ओर चला गया। 

इसी दौरान एक महिला ने पुलिस को देख घबरा गई और हड़बड़ी में अपने हाथ से एक पुड़िया सड़क के किनारे झाड़ियों में फेंक दी, जिसे पुलिस कर्मी ने देख लिया। इस पर उसने टीम के अन्य सदस्यों को भी मौके पर बुला लिया।

हालांकि इस दौरान महिला ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस की टीम ने उसकी कोशिश को नाकाम कर दिया। पुलिस ने जब उससे भागने और फेंकी हुई वस्तु के बारे में पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाई। पुलिस ने जब उसके द्वारा फेंकी हुई वस्तु को चैक किया तो उसमें 3.33 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *