घुमारवीं/ सुभाष कुमार गौतम : बिलासपुर जनपद के अंतर्गत पुलिस थाना भराड़ी के तहत आने वाले डंगार में कुछ शातिर ने बीती रात को गाड़ी का शीशा तोड़ कर गाड़ी की दो बैटरियां निकाल कर चोरी करके ले गए। गाड़ी के ड्राइवर राजेंद्र कुमार ने बताया कि वह गाड़ी (HP 62A7711) को डंगार में ईंटों से भरा खड़ा करके गया था।
बीती सुबह जब वह गाड़ी उतारने के लिए आया तो देखा कि ड्राइवर साइड का शीशा टूट हूआ था, और गाड़ी की दोनों बैटरियां भी गायब हो गई थी। इस बारे में पुलिस थाना भराड़ी में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को भी खंगालना शुरू कर दिया है।
गौरतलब है कि डंगार शहर राष्ट्रीय उच्च मार्ग शिमला धर्मशाला 103 पर पड़ता है, जहां पहले भी कई इस तरह की वारदातें हुई हैं। मौके पर आए पुलिस कर्मियों राजेश कुमार व प्रेम सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
Leave a Reply