कुल्लू,29 अगस्त : कुल्लू कॉन्वेंट स्कूल ढालपुर में सोमवार को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत प्रार्थना सभा में मेजर ध्यानचन्द को याद करते हुए किया गया और बच्चों ने इस मौके पर विभिन्न खेल की प्रस्तुति के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके उपरांत प्री-नर्सरी, नर्सरी और केजी के बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगितायों में बढ़-चढ़ कर भाग लिया और उत्साह पूर्वक प्रदर्शन किया।
स्कूल के प्रबंधक सुरेश कुमार ने बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करते हुए बच्चों को ज्यादा से ज्यादा खेलों के प्रति रुचि लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता जरूरी है। इससे सिर्फ शारीरिक विकास ही नहीं बल्कि बौद्धिक विकास भी होता है। इसलिए बच्चों को खेलकूद गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस कार्यक्रम में स्कूल के उप प्रधानाचार्य मृदुस्मिता बोरा, शिक्षक व स्टाफ रितु, शिम्पु, संजना उपस्थित रहे।