हमीरपुर, 29 अगस्त : हमीरपुर जिला की अंडर 14 पुरुष वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमरोह में किया गया। बास्केटबॉल प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी की टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डेरा परोल की टीम को पराजित किया।
टौणी देवी की टीम का स्कोर 43 एवं डेरा परोल का 40 रहा। विजेताओं को शिक्षा उपनिदेशक ने सम्मानित किया। टौणी देवी स्कूल के प्रधानाचार्य रजनीश रागड़ा तथा बारी पंचायत के प्रधान रविंद्र ठाकुर ने विजेता टीम को बधाई दी है।