हमीरपुर, 25 अगस्त : भोटा जाहू सुपर हाईवे पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जाहू पंचायत के तलाई गांव के पास कार और टैम्पू में जोरदार भिड़ंत होने से कार ड्राइवर को हल्की चोट लगी है। कार जाहू और टैम्पूसुलगवान की तरफ से आ रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भयानक थी कि आवाज को सुनकर आसपास के सभी लोग मौके पर पहुंच गए। तलाई के पास मोड तंग होने की वजह से यहां पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
हर महीने इस मोड़ पर दो तीन बार दुर्घटनाएं होती रहती हैं, परन्तु पीडब्ल्यूडी विभाग मोड को खुला करने के लिए कोई कदम नहीं उठाता है। मोड तंग होने के बारे में पीडब्ल्यूडी विभाग को कई बार अवगत कराने के बावजूद भी कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई जाती है। मोड तंग होने की वजह से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है।
स्थानीय लोगों ने पीडब्ल्यूडी विभाग से तीखे मोड को खुला करने की मांग की है।